Training Manual

Pan Card

आरीश डिजिटल प्वाइंट में आपका स्वागत है पैन कार्ड सर्विस के अंतर्गत आप पैन कार्ड बना सकते हैं पैन कार्ड परमानेंट अकाउंट नंबर बताएं जो कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है इसे बनाने के लिए आपको जो आवश्यक डॉक्यूमेंट हैं वह निम्न प्रकार है 2 फोटो आधार कार्ड की फोटोकॉपी फार्म नंबर 49A पैन कार्ड का गवर्नमेंट शुल्क 110 रुपए हैं जो कि आपके वॉलेट से कट होगा इसके अंदर 18 परसेंट जीएसटी भी लागू है

सभी केंद्र संचालकों से अनुरोध है कि वह इस प्रकार का कोई भी आवेदन जिसमे MO, MH, MD इत्यादि WORD लगे हो को आवेदन ना करें इस प्रकार के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाते अतः आपसे अनुरोध है कि इस प्रकार के आवेदनों को न करें केंद्र संचालक कृपया ध्यान दें पेन के सभी फॉर्म में AO CODE भरना अनिवार्य है बिना AO CODE के कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा NOTE-केंद्र संचालक कृपया ध्यान दें आपके PDF का साइज 700KB से 5MB के बीच होना चाहिए और PDF का नाम आपका 15 नंबर का Acknowledgement Number होना चाहिए तथा PDF 200 DPI कलर मे होनी चाहिये